नई दिल्लीPublished: Apr 06, 2019 04:25:03 pm
Shweta Singh
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में एक ओर सत्ताधारी पार्टी अपनी कुर्सी बचाने में जुटी है, तो दूसरी ओर विपक्ष सत्ता पर काबिज होने के लिए अपनी जद्दोजहद में लगा है। इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विपक्ष का भव्य मंच 'जन-सरोकार 2019' सजा। इस दौरान कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल के नेताओं ने शिरकत की। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला।