
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala ) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ( RSS Chief Mohan Bhagwat ) के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संध प्रमुख का बयान गरीबों के आरक्षण को खत्म करने के षड्यंत्र है। भागवत के इस बयान से आरएसएस-भाजपा की संविधान बदलने की नीति बेनकाब हो गई है।
आरएसएस-भाजपा का असली एजेंडा
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ( Randeep Singh Surjewala ) ने कहा कि यह गरीबों के अधिकारों पर हमला है। संविधान सम्मत अधिकारों को कुचलना, दलितों-पिछड़ों के अधिकार छिनना यही असली भाजपाई एजेंडा है।
मोहन भागवत ने फोड़ा आरक्षण बम
बता दें कि महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान को कांग्रेस ने गरीब और दलित विरोधी करार दिया है।
इससे पहले 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भागवत ने आरक्षण के मुद्दे को उठाया था। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को उठाने की वजह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
आरएसएस प्रमुख भागवत ( RSS Chief Mohan Bhagwat ) ने एक कार्यक्रम में कहा था कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं उन्हें इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए। संघ प्रमुख ने कहा कि उन्होंने आरक्षण ( Reservation ) पर पहले भी बात की थी लेकिन तब इस पर काफी बवाल मचा था। सियासी बवाल की वजह से आरक्षण का मुद्दा मूल उद्देश्य से भटक गया था।
भागवत ने कहा कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं, उन्हें इसका विरोध करने वालों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए। वहीं जो इसके खिलाफ हैं उन्हें भी वैसा ही करना चाहिए।
Updated on:
19 Aug 2019 04:32 pm
Published on:
19 Aug 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

