26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम पी विजयन ने किसान आंदोलन को दिया खुला समर्थन, कहा – केरल पर भी होगा इसका असर

खाद्यान्न की कमी का असर केरल पर भी होता है। केरल एक उपभोक्ता राज्य है।  

less than 1 minute read
Google source verification
p vijyan

  केरल की जनता के हित में हम किसान आंदोलन से मुंह नहीं मोड़ सकते।

नई दिल्ली। किसान दिवस पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने दिल्ली सीमा पर जारी फार्मर्स प्रोटेस्ट को समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसानों के साथ हम एकजुटता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के प्रति लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। केंद्र सरकार को किसानों की वाजिब मांगों को सुनना चाहिए।

किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर केरल पर

उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि किसान आंदोलन से केरल का क्या लेना-देना है। मैं, कहता हूं, अगर देश में खाद्यान्न की कमी होती है तो इसका सबसे ज्यादा असर केरल पर होता है। ऐसा इसलिए कि केरल एक उपभोक्ता राज्य है। यही वजह है कि केरल किसान आंदोलन का असर स्वत:केरल पर भी होगा। प्रदेश की जनता को ध्यान में रखते हुए हम किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं।

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन शीतलहर के बीच जारी है। जानकारी के मुताबिक आज किसान आंदोलन के नेता केंद्र की चिट्ठी पर विचार कर अंतिम फैसला लेंगे।