scriptकोरोना वायरस : आज से बैंक के नियम में बदलाव | Corona virus: Changes in all bank rules from today | Patrika News
रतलाम

कोरोना वायरस : आज से बैंक के नियम में बदलाव

विश्व व्यापी कोरोना वायरस को देखते हुए बैंक ने अपने कामकाज करने के तरीके में बदलाव मंगलवार से शुरू कर दिए है। जब तक लॉकडाउन है, तब तक बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। इसके अलावा एक बार में पांच से अधिक ग्राहक बैंक में नहीं प्रवेश कर पाएंगे।

रतलामMar 24, 2020 / 09:22 am

Ashish Pathak

bank closed  bank holidays news

bank closed bank holidays news

रतलाम. कोरोना वायरस को देखते हुए बैंक ने नियम में बदलाव किया है। अब जब तक लॉकडाउन है तब तक सभी बैक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। इसके अलावा बैंक में एक बार में पांच से अधिक ग्राहक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बात को लेकर आदेश सोमवार को हुई बैंकर्स समिति की बैठक के बाद जारी हो गए है।
स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

bank closed in india
एसबीआई के आला अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बैंकर्स समिति की बैठक हुई। इसमे अनेक निर्णय लिए गए। इसमे जो जरूरी बात पर सहमति बनी उसके अनुसार बैंक का समय लॉकडाउन के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने, बैंक में एक बार में पांच से अधिक उपभोक्ताओं के प्रवेश पर रोक, भीड़ होने पर बारी बारी से प्रवेश दिया जाएगा। यह हुए है बैठक में निर्णय- कोरोना वायरस को देखते हुए एटीएम व बैंक सेवा का ेअतिआवश्यक सेवा में शामिल किया गया है।
एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ

corona in rajasthan: 87 लोगों को बोला गया, घर से बाहर निकले तो खैर नहीं !
एक बार में पांच से अधिक ग्राहक नहीं

– ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन करेंगे।

– चेक ड्रॉप बॉक्स का उपयोग किया जाएगा।
– बैंक शाखा में सेनिटाईजर का उपयोग किया जाएगा।
– शाखा में एक बार में पांच से अधिक ग्राहक नहीं रहेंगे।

– एटीएम में सेनिटाईजर का उपयोग किया जाएगा।
– लॉकडाउन के दौरान बैंक ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे।
यहां पढे़ क्या कहते है सिंधिया के भाजपा में आने के बाद सितारे

state_bank_of_india.jpg
कलेक्टर को इस बारे में कहा गया है

बैंकर्स समिति की बैठक सोमवार को हुई है। इसके बाद संचनालय संस्थागत वित्त ने इस बारे में सभी कलेक्टर को पत्र जारी किए है। इसके अंतर्गत बैठक में हुए निर्णय के बारे में बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो