
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीट में बताया है कि कोरोना वायरस पर मंत्रियों के समूह ( ळव्ड ) की नजर है। ईरान में फंसे भारतीयों की स्क्रीनिंग के लिए डाॅक्टरों की टीम गुरुवार को तेहरान पहुंच गई है। आज शाम तक फवउ में पहला क्लिनिक कम करना शुरू कर देगा। इसके तुरंत बाद स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा भारतीय नागरिकों को इंडिया लाने को लेकर जरूरी बातचीत और लाॅजिस्टिक सपोर्ट को लेकर भी ईरान के अधिकारियों से बातचीत जारी है। बता दें कि ईरान में करीब 1200 भारतीय फंसे हैं। इनमें 800 छात्र हैं।
पत्रिका की पड़ताल लोकसभा में गूंजी
गुरुवार को लोकसभा में कोरोना वायरस को लेकर पत्रिका की पड़ताल को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने देशभर में मास्क की कालाबाजारी का मुद्दा उठाते हुए पत्रिका का जिक्र किया। उन्होंने मास्क की गांवों में अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया। चौधरी ने कहा कि गांवों में छोड़ो शहरों में लोग सेनेटाइजर नहीं रखते हैं। सरकार किस तरह से लोगों तक इस बात को पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ी दिक्कत अफवाह फैलाने से होती है। कोरोना वायरस के मरीज जहां भी मिल रहे हैं,वहां हड़कंप मच रहा है। इसको लेकर कोई अफवाह नहीं फैले इस पर सरकार को काम करना चाहिए।
कर्नाटक में मिले कोरोना वायरस से प्रभावित 3 मरीज
लोकसभा और राज्यसभा में कोरोना वायरस पर जारी चर्चा के बीच कर्नाटक में कोरोना वायरस से प्रभावित 3 और मरीज मिले हैं। इसके अलावा विशाखापत्तनम में मलेशिया और बहरीन से लौटे पांच लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सभी के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।
अभी तक देश भर में 29 मामलों की हुई पुष्टि
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कोरोना वायरस पर बयान देते हुए कहा है कि अभी तक देश भर में 29 मामलों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा चीन के वुहान से लाए गए भी भारतीयों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। उन्होंने कहा है कि जब तक जरूरी न हो चीन न जाएं भारतीय नागरिक। 21 एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की जा रही है। जांच के लिए 19 और लैब बनाई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कहा 18 जनवरी से कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की जा रही। चीन, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल, वियतनाम, सिंगापुर, थाइलैंड, इटली आदि देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग पहले से की जा रही थी। अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। N95 मास्क और अन्य उपकरणों के एक्सपोर्ट को नियंत्रित किया गया है। जांच के लिए 15 लैब बनाए गए हैं। 19 और तैयार किए जा रहे हैं। एक कॉल सेंटर भी इसके लिए बनाया गया है। हम मार्गदशन और अपडेट्स के लिए WHO के संपर्क में हैं। ईरान के तेहरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ईरान के संपर्क में है।
दिल्ली हिंसा पर बहस काे केंद्रित रखे माेदी सरकार
राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 मार्च को दिल्ली में हिंसा पर चर्चा करने का फैसला किया है। इसलिए हम अनुरोध करते हैं कि यदि सरकार सदन के पटल पर कोई बयान देती है, तो चर्चा केवल उसी तक ही सीमित होनी चाहिए।
बता दें कि कोरोना के संक्रमण से दुनियाभर में 3 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। 90 हजार से अधिक लोगों को इसने बीमार कर रखा है। भारत में 21 एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नेपाल, भूटान और म्यांमार सीमा पर 10 लाख से अधिक की स्क्रीनिंग हुई है।
गुलाम नबी आजाद ने जयराम रमेश और विवेक तन्खा ने नहीं मिलाए हाथ
दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर दहशत जारी है। अब इसका असर संसद में भी दिखने लगा है। इसका नजारा गुरुवार को राज्यसभा परिसर में उस समय देखने को मिला जब सदन की कार्यवाही में भाग लेने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद से जयराम रमेश और विवेक तन्खा एक-दूसरे से मिले। मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता आजाद ने जयराम रमेश और विवेक तन्खा ने हाथ मिलाने के बदले सैनेटाइजर भेंट किया। लेकिन उन्होंने ठीक उसी समय कांग्रेस नेता माजिद मेनन से हाथ मिलाया। ऐसा करते वक्त सभी सांसद आपस में मुस्कुराते हुए दिखते।
कोरोना के संक्रमण से दुनियाभर में 3 हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। 90 हजार से अधिक लोगों को इसने बीमार कर रखा है। भारत में 21 एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नेपाल, भूटान और म्यांमार सीमा पर 10 लाख से अधिक की स्क्रीनिंग हुई है।
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
इससे पहले लोकसभा में सत्ता पक्ष आैर विपक्ष के बीच सदन में बहस कराने को लेकर गतिरोध जारी। बजट सत्र टू के चौथे दिन भी प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया। सरकार की ओर से कोरोना वायरस पर आज दोपहर 12 बजे वक्तव्य सदन में दिया जाएगा। इस बीच विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा 12 बजे तक के स्थागित कर दिया गया है। विपक्षी सदस्यों ने सरकार से कोरोना वायरस पर जवाब देने की मांग की है। साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया है कि दिल्ली हिंसा पर सरकार जवाब देने से भाग रही है।
Updated on:
05 Mar 2020 02:19 pm
Published on:
05 Mar 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
