
by election
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नगालैंड की 4 लोकसभा सीटों तथा 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। इन सभी सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले गए थे। इस चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है।
Updates-
लोकसभा उपचुनाव:-
-पालघर लोकसभा उपचनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत
- यूपी के कैराना में आरएलडी उम्मीदवार की जीत
तबस्सुम्न हसन आरएलडी की प्रत्याशी हैं
- भंडारा गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे निकली
- नागालैंड में कांग्रेस समर्थित एनडीपीपी आगे
विधानसभा उपचुनाव:-
-उत्तराखंड के थराली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी की जीत
-कर्नाटक की आरआर नगर सीट पर कांग्रेस का कब्जा
- बिहार के जोकीहाट में आरजेडी की जीत
बिहार की जोकीहाट सीट पर आरजेडी के शाहनवाज आलम विजयी
-झारखंड की सिल्ली सीट पर जेएमएम का कब्जा
- यूपी के नूरपुर में सपा की जीत
- नूरपुर में 6211 वोटों से जीते सपा के नईम उल हसन
- झारखंड के गोमिया और सिल्ली से जेएमएम आगे
- मेघालय की अंपाती सीट से कांग्रेस की मियानी डी शिरा विजयी
- पंजाब के शाहकोट से कांग्रेस आगे
- पश्चिम बंगाल के महेशतला से टीएमसी आगे
- महाराष्ट्र के पालस-काडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
- मेघालय के अंपाती से कांग्रेस आगे
- दूसरे दौर में यूपी के कैराना में सपा को तीन हजार वोटों की बढ़त
- यूपी की नूरपूर विधानसभा सीट पर सपा आगे
- झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट से जेएमएम आगे
-उत्तराखंड के थराली से बीजेपी आगे
-महारष्ट्र के पालघर और गोंदिया भंडारा लोकसभा सीट से बीजेपी आगे
-नागालैंड में भाजपा गठबंधन आगे
-बिहार के जोकीहाट से जेडीयू आगे
-कैराना में पहले दौर की मतगणना के बाद बीजपी की मृगांका सिंह आगे
- झारखंड के गोमिया में बीजेपी आगे
- महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे
- यूपी की कैराना सीट पर कांटे की टक्कर
- बिहार के जोकीहाट से जेडीयू आगे
- केरल के चेंगनूर से सीपीएम आगे
-पश्चिम बंगाल की महेशतला विधानसभा सीट पर टीएमसी के दुलालचंद्र दास आगे
-कर्नाटक के आर आर नगर से कांग्रेस आगे
-यूपी के नूरपूर से सपा आगे
-पंजाब की शाहकोट विधानसभा पर कांग्रेस आगे
-यूपी की कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी आगे
राजनीतिक दलों ने झोंकी थी ताकत
इन उपचुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। चुनावों में हर राजनीतिक पार्टी के बड़े चेहरे भी प्रचार करते दिखे थे। एक तरह जहां सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए ये चुनाव केंद्र और राज्यों में उसकी सरकारों के लिए लिटमस टेस्ट माने जा रहे हैं वहीं विपक्षिन दलों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आये हैं। अभी तक मिले रुझानों के अनुसार बीजेपी को सीटों के नुकसान होने का अंदेशा है।
बीजेपी को झटका
यूपी में बीजेपी को कैराना लोकसभा और नूरपूर विधानसभा में समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के गठबंधन से तगड़ी चुनौती मिल रही है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अपना किला सुरक्षित रखने में सफल होती दिख रही हैं। वहीं मेघालय में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। इसके अतिरक्त कांग्रेस ने कर्नाटक में आर आर नगर सीट पर बढ़त बना ली है।झारखंड में बीजेपी गोमिया और सिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ती नजर आ रही है। यहां झारखण्ड मुक्ति मोर्चा दोनों सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।
कहां-कहां हुए हैं विधानसभा चुनाव
नूरपुर (यूपी)- यूपी के बिजनौर जिले की सीट पर 61 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस सीट पर बीजेपी के अवनी सिंह और सपा के नईम-उल-हसन के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी के लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से यह सीट खाली हुई थी।
जोकीहाट (बिहार)- जोकीहाट विधानसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला राजद के शाहनवाज आलम और जेडीयू के मुर्शीद आलम के बीच है।
थराली (उत्तराखंड)- इस सीट पर बीजेपी की मुन्नी देवी और कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतराम के बीच मुकाबला है। चमोली जिले की यह सीट बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के निधन के बाद खाली हुई थी।
आर आर नगर (कर्नाटक)- राजाराजेश्वरी नगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान हजारों की संख्या में फर्जी वोटर कार्ड मिलने की शिकायत के कारण मतदान रद्द हो गया था। यहां कांग्रेस से मुनीरत्ना, बीजेपी के मुनिराजू गौड़ा और जेडीएस के जीएस रामचंद्र के बीच मुकाबला है।
शाहकोट (पंजाब)- कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी, अकाली दल के नायब सिंह कोहाड़ और आम आदमी पार्टी के रतन सिंह कक्कड़ कलां के बीच यहां त्रिकोणीय लड़ाई है।
महेश्तला (पश्चिम बंगाल)- यहां टीएमसी के दुलाल दास, बीजेपी सुजीत घोष और वाम मोर्चे की ओर प्रभात चौधरी के बीच मुकाबला है।
गोमिया (झारखंड)- इस सीट से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।यहां आजसू से लंबोदर महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा से बबिता देवी के बीच मुख्य मुकाबला है।
सिल्ली (झारखंड)- इस सीट पर मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री और एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और सीमा महतो के बीच है।
चेंगन्नुर (केरल)- यहां सीपीएम के एस चेरियां, कांग्रेस के डी विजय कुमार और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई के बीच मुकाबला है।
अंपाती (मेघालय)- इस सीट पर कांग्रेस की मियानी डी शिरा और मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन के क्लेमेंट जी मोमिन के बीच मुकाबला है। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के इस सीट को छोड़ने के कारण यह सीट खाली हुई थी। अंपाती में सबसे अधिक 90.42 फीसदी वोटिंग हुई थी।
कहां-कहां हुए लोकसभा चुनाव
विधानसभा के अलावा यूपी के कैराना, महाराष्ट्र की पालघर, भंडारा-गोंदिया और नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी।
बता दें कि मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद चुनाव आयोग ने कैराना की 73, महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया के 49 और नगालैंड के एक बूथ पर पुनर्मतदान भी कराया गया था।
Updated on:
31 May 2018 01:09 pm
Published on:
31 May 2018 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
