नई दिल्ली। पंजाब के पर्यटन और संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी रैली के दौरान भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। सिद्धू ने कहा कि भाजपा एक अमीरों की पार्टी है। किसानों और गरीबों के लिए अबतक भाजपा और प्रधानमंत्री ने सिर्फ वायदे के अलावा कुछ भी नहीं किया। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी पर सीधे-सीधे हमला करते हुए कहा कि गोधरा कांड में शामिल होने वाले लोग उन्हें देशभक्ति का पाठ न सिखाएं। बता दें कि सिद्धू भाजपा के उस आरोप का जवाब दे रहे थे जिसमें भाजपा ने कहा था कि सिद्धू पाकिस्तान जाकर आर्मी चीफ से गले लगते हैं। जबकि पाकिस्तान और उसकी सेना भारत में आतंक फैलाने के लिए हमेशा काम करती है।