
दिल्ली की सियासी जंग में पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी ने केजरीवाल पर दागे सवाल
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) में अब 10 दिनों से भी कम का वक़्त बचा है। इसके साथ ही सियासी दलों के बीच जुबानी जंग जोरों पर है। इस बार का मुद्दा पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन का एक कथित बयान है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को दिल्ली चुनाव जीत दिलाने की अपील की है और भाजपा को हराने की बात कही है। इसपर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi cm arvind kejriwal) पर तीखा हमला बोला है।
केजरीवाल के नए स्टार प्रचारक चौधरी फवाद खान हुसैन- तरुण चुग
पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद खान अब अरविन्द केजरीवाल को जीताने के लिए पीएम मोदी एवं भाजपा को हराने की अपील कर रहे हैं। चुग ने कहा कि सेना के शौर्य और साहस का अपमान करने वाले केजरीवाल के नए स्टार प्रचारक चौधरी फवाद खान हुसैन हो गए हैं, लेकिन दिल्ली की जनता सब कुछ जानती है।
इमरान खान और राहुल गांधी की जुबान एक जैसी- तरुण चुग
तरुण चुग ने आगे कहा कि "शर्म करो केजरीवाल,अब पाकिस्तान उतर गया है केजरीवाल की हिमायत में" चुग यहीं नहीं रुके उन्होंने इस पूरे मामले में राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इमरान खान, फवाद हुसैन, राहुल गांधी की एक ही जुबान है।
चौधरी फवाद हुसैन ने दिया विवादित बयान
गौरतलब है कि इमरान सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कथित ट्वीट कर कहा कि भारत में मोदी को हारना चाहिए। फवाद ने कहा कि भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के दबाव में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। हालांकि केजरीवाल ने फवाद खान के बयान पर जोरदार पलटवार किया।
केजरीवाल ने पाक मंत्री को दिया करारा जवाब
केजरीवाल ने पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- “नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।”
Published on:
31 Jan 2020 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
