5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Assembly Election केजरीवाल को घेरने के लिए बीजेपी ने तैयार किया नया प्लान

Delhi Assembly Election राजनीतिक दलों ने कसी कमर BJP ने Aam Admi party से निपटने के लिए बनाया प्लान CM Arvind Kejriwal के दो तरफ घेरने की तैयारी

2 min read
Google source verification
amit shah

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बनाया 'आप' को रोकने का प्लान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) में अब एक महीने से कम वक्त बचा है। लिहाजा राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) के विजयी रथ को रोकने के लिए अब भारती जनता पार्टी ( BJP ) ने प्लान तैयार किया है। सीएम केजरीवाल को सियासी बिसात पर मात देने के लिए अब बीजेपी नए फॉर्मूले पर काम करने जा रही है।

केजरीवाल की घेराबंदी
दिल्ली में वापसी की भरसक कोशिश में जुटी भाजपा को पता है कि लौटना है तो केजरीवाल की घेराबंदी बहुत जरूरी है। यही वजह है कि बीजेपी हरियाणा में अपनी सहयोगी को दिल्ली में भी आजमाने जा रही है।

पूर्व पीएम पर बयान के बाद मचे घमासान के बाद संजय राउत ने फिर दिया एक और बयान, कांग्रेस हुई नाराज

लंबे समय बाद अस्पताल से बाहर निकले लाल प्रसाद यादव, पीछे की वजह कर देगी हैरान

दिल्ली की 70 सीटों पर 8 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले, प्रमुख राजनीतिक रणनीति बनाने में जुटे हैं। पिछले चुनाव में करारी हार झेलने वाली बीजेपी भी वापसी की कोशिशों में लगी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए बीजेपी अब हरियाणा में अपने सहयोगी को दिल्ली में साथ लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

ऐसे होगी दो तरफा घेरने की तैयारी
राजधानी में बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टी जेजेपी के साथ आप को दो तरफ घेरेगी। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी दिल्ली में बीजेपी से गठबंधन करने की इच्छुक है, ये दोनों दल हरियाणा में सरकार में हैं।

जेजेपी दिल्ली में 18 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी ने इसके लिए एक कमेटी बनाई है जो जमीनी हकीकत का जायजा लेगी।

वहीं, पार्टी गठबंधन को लेकर बीजेपी के संपर्क में भी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन के मामले पर अगले दो-तीन दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दोनों दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं। 11 जनवरी को जेजेपी ने दिल्ली में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

पार्टी ने अपनी दिल्ली इकाई के नेतृत्व के साथ बैठक के बाद विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जेजेपी की नजर दिल्ली की उन सीटों पर है जहां जाट वोटर्स अच्छी तादाद में हैं। सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए पार्टी योग्य चेहरों की तलाश में जुटी है।