
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि जब से मैंने एक टीवी चैनल पे हनुमान चालीसा पढ़ा है, भाजपा वाले लगातार मेरा मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। शुक्रवार को मैं हनुमान मंदिर गया था। आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी। सबका भला हो।
बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद मतदान के एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और बजरंगबली की पूजा अर्चना की। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी थीं। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि मैं CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। देश और दिल्ली की तरक्की के लिए प्रार्थना की। भगवान जी ने कहा कि अच्छा काम कर रहे हो। इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो। फल की चिंता मत करो। इस काम को मुझ पर छोड़ दो। सब अच्छा होगा।
बता दें कि दिल्ली में शनिवार को 8 बजे से मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने छतरपुर मंदिर और कालकाजी मंदिर में भगवान के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के लोगों की खुशी के लिए प्रार्थना की और देवी से आशीर्वाद मांगा कि वे लोगों को विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करने में सक्षम बनाएं। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान आज आठ बजे से आरंभ होकर शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना 11 फरवरी को होगी।
Updated on:
08 Feb 2020 01:48 pm
Published on:
08 Feb 2020 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
