
प्रशांत भूषण
नई दिलली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ( Prashant Bhushan ) ने जब दिल्ली चुनाव जीतने के गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) के दावे को लेकर कुछ सवाल खड़े किए तो भाजपा उन पर भड़क उठी। नई दिल्ली से सांसद और भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ( Meenakshi lekhi ) ने उन्हें 'लूजर' बताया। प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर एक न्यूज लिंक शेयर किया, जिसमें अमित शाह का बयान है कि दिल्ली चुनाव ( Delhi Assembly Election ) के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।
इस न्यूज लिंक को ट्वीट करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि अमित शाह यह क्यों कहते हैं कि दिल्ली चुनाव के नतीजे सबको चौंका देंगे। इसका मतलब वह जानते हैं कि आम आदमी पार्टी जीत रही है और भाजपा हार रही है। क्या वह ईवीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश में हैं या फिर दिल्ली जीतने के लिए उनके पास कोई और भयावह प्लान है।"
इस पर भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया, "लूजर्स (हारने वाले) ने अपना केस पहले से ही बनाना शुरू कर दिया। जब राजस्थान, मध्य प्रदेश में भाजपा हार जाती है और आम आदमी पार्टी दिल्ली में 67 सीटें जीतती है तो ईवीएम सही था। अमित शाह टीम के साथ दिल्ली की गलियों-गलियों में घूमे हैं।"
इस ट्वीट के जरिए मीनाक्षी लेखी ने बताने की कोशिश की कि अमित शाह ने दिल्ली के विधानसभआ चुनाव में गली-गली घूमकर मेहनत की है, इसलिए वह कह रहे हैं कि दिल्ली चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।
Updated on:
07 Feb 2020 01:45 pm
Published on:
07 Feb 2020 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
