14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह पर सवाल उठाने के लिए प्रशांत भूषण पर भड़की भाजपा

प्रशांत भूषण ने अमित शाह के दावे पर सवाल खड़े किए तो भाजपा भड़क उठी नई दिल्ली से सांसद और भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने उन्हें 'लूजर' बताया

less than 1 minute read
Google source verification
प्रशांत भूषण

प्रशांत भूषण

नई दिलली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ( Prashant Bhushan ) ने जब दिल्ली चुनाव जीतने के गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) के दावे को लेकर कुछ सवाल खड़े किए तो भाजपा उन पर भड़क उठी। नई दिल्ली से सांसद और भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ( Meenakshi lekhi ) ने उन्हें 'लूजर' बताया। प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर एक न्यूज लिंक शेयर किया, जिसमें अमित शाह का बयान है कि दिल्ली चुनाव ( Delhi Assembly Election ) के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।

अमित शाह का दावा— दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय, 45 से ज्‍यादा सीट पर होगी जीत

इस न्यूज लिंक को ट्वीट करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि अमित शाह यह क्यों कहते हैं कि दिल्ली चुनाव के नतीजे सबको चौंका देंगे। इसका मतलब वह जानते हैं कि आम आदमी पार्टी जीत रही है और भाजपा हार रही है। क्या वह ईवीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश में हैं या फिर दिल्ली जीतने के लिए उनके पास कोई और भयावह प्लान है।"

कश्मीर: जम्मू से कठुआ जेल में भेजे गए बर्खास्त डीएसपी दविंदर सिंह

इस पर भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया, "लूजर्स (हारने वाले) ने अपना केस पहले से ही बनाना शुरू कर दिया। जब राजस्थान, मध्य प्रदेश में भाजपा हार जाती है और आम आदमी पार्टी दिल्ली में 67 सीटें जीतती है तो ईवीएम सही था। अमित शाह टीम के साथ दिल्ली की गलियों-गलियों में घूमे हैं।"

दिल्ली: मनीष सिसोदिया के ओएसडी रिश्वत प्रकरण को लेकर राजनीति गरम, भाजपा ने आप को घेरा

इस ट्वीट के जरिए मीनाक्षी लेखी ने बताने की कोशिश की कि अमित शाह ने दिल्ली के विधानसभआ चुनाव में गली-गली घूमकर मेहनत की है, इसलिए वह कह रहे हैं कि दिल्ली चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।