24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंसराज हंस को मुस्लिम बताने पर चुनाव आयोग में CM केजरीवाल की शिकायत, CEO ने मांगा जवाब

BJP हंसराज हंस उम्मीदवार को AAP के नेताओं ने बताया मुस्लिम हंसराज हंस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत आयोग ने शनिवार शाम तक अरविंद केजरीवाल से मांगा जवाब

2 min read
Google source verification
Hansraj Hans

हंसराज हंस को मुस्लिम बताने पर चुनाव आयोग में CM केजरीवाल की शिकायत, CEO ने मांगा जवाब

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के संग्राम में जाति, धर्म और नागरिकता पर विवाद के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार मामला दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के उम्मीदवार हंसराज हंस से संबंधित है। दरअसल, दिल्ली सीएम केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया कि हंसराज हंस ने इस्लाम कबूला था। इस संबंध में सीएम केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है। अब दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ( CEO ) ने 24 घंटे में केजरीवाल से इसपर जवाब देने को कहा है।

'शनिवार शाम 5 बजे तक दें सीएम केजरीवाल दें जवाब'

केजरीवाल समेत दो नेताओं को इस संबंध में शनिवार शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करना है। बता दें कि AAP के सोशल मीडिया हेड अंकित लाल ने गुरुवार को ट्विटर पर दावा किया कि हंस राज हंस ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। उन्होंने लगभग तीन मिनट का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हंस मुस्लिम टोपी पहने हुए, किसी की तारीफ कर रहे थे और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ करते कर रहे थे। इस वीडियो को पार्टी के कई लोगों ने शेयर किया। इसके बाद शुक्रवार को BJP के उम्मीदवार हंसराज हंस और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आयोग से शिकायत की और उनपर सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: 'थकना है न रुकना है, देश को बुलंदी पर ले जाना है'

दलित विरोधी हैं अरविंद केजरीवाल: हंसराज हंस

इस संबंध में हंसराज हंस ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह फेक न्यूज बनाने में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने कहा कि 'पूरी दुनिया उन्हें एक कलाकार के रुप में जानती है, लेकिन केजरीवाल ने उनकी पहचान पर सवाल खड़ा किया।' इतना ही नहीं हंसराज ने खुद को वाल्मिकी समाज का बताते हुए केजरीवल पर यह भी इल्जाम लगाम लगाया कि केजरीवाल दलित विरोधी हैं क्योंकि उन्होंने वाल्मिकी समाज के उत्थान के लिए एक भी काम नहीं किया है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..