29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से पूछा, सेना झूठ बोल रही है या भाजपा को भरोसा नहीं रहा?

दिल्‍ली के सीएम ने भाजपा अध्‍यक्ष के दावों पर उठाए सवाल अमित शाह किस आधार पर बता रहें हैं मारे गए आतंकियों की संख्‍या सेना ने अभी तक नहीं बताई मारे गए आतंकियों की संख्‍या

less than 1 minute read
Google source verification
cm kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से पूछा, सेना झूठ बोल रही है या भाजपा को भरोसा नहीं रहा?

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद इस हमले में मारे गए आतंकियों की संख्‍या को लेकर राजनेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इस बीच पुलवामा पर भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने झुठलाया पीएम मोदी का दावा, कहा- अमेठी में हथियार फैक्ट्री का शिलान्यास मैंने किया

क्‍या भाजपा को सेना पर भरोसा है?
उन्‍होंने ट्वीट कर भाजपा अध्‍यक्ष से सवाल पूछा है कि क्या भारतीय सेना झूठ बोल रही है? यह पूछना इसलिए जरूरी है कि सेना ने साफ-साफ कहा है कि कोई मरा या नहीं, मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता। अगर सेना की बातों में दम है तो फिर भाजपा के नेता झूठ बोल रहे हैं या चुनावी फायदे के लिए अमित शाह और भाजपा कार्यकर्ता सेना को झूठा बता रहे हैं? केजरीवाल ने कहा कि देश को सेना पर भरोसा है। क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं है?

15 महीने बाद फिर हुआ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला, साइंस-टेक विभाग की मिली जिम्‍मेदारी

शाह का दावा
आपको बता दें कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष्‍ा अमित शाह ने रविवार को कहा था कि पुलवामा हमले के बाद सभी को लगा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, इस बार क्या होगा? इसके उलट प्रधानमंत्री मोदी की ओर से फ्री हैंड मिलने पर पुलवामा हमले के 13वें दिन भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की जिसमें जैश के 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए।

Story Loader