
अराजकता फैला रहे हैं अमित शाह, उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेगाः अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर अराजकता पैदा करने और लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया।
'उम्मीद है सर्वोच्च न्यायालय संज्ञान लेगा'
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'अमित शाह सक्रिय रूप से लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अराजकता पैदा कर रहे हैं। उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय संज्ञान लेगा।' केजरीवाल ने यह प्रतिक्रिया अमित शाह के उस बयान पर दी है, जिसमें शाह ने कहा है कि सर्वोच्च न्ययालय को ऐसे फैसले नहीं देने चाहिए, जिसे लेकर लोगों की धार्मिक आस्था में टकराव हो और उसे जमीन पर लागू नहीं किया जा सके।
अय्यप्पा भक्तों के विरोध का भाजपा ने किया था समर्थन
कन्नूर में शाह ने कहा था, 'भाजपा अय्यप्पा के भक्तों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करेगी। अगर केरल सरकार सबरीमला मंदिर की परंपरा को बलपूर्वक बदलने की कोशिश करती है तो हम सरकार को उखाड़ फेंकने से गुरेज नहीं करेंगे।'
Published on:
28 Oct 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
