नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal )पर हमला हुआ है। राजधानी में रोडशो के दौरान एक शख्स ने उनको थप्पड़ मार दिया। केजरीवाल पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके में पार्टी उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के साथ प्रचार कर रहे थे। वह एक रोडशो के लिए जैसे ही एक खुली जीप पर सवार हुए, मरून रंग का टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति ने जीप के बोनट पर चढ़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया। आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया। दिल्ली पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।