12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सीएम विजयन ने जताई निराशा

केरल से संबंधित कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास केरल के लिए कोई नई योजना नहीं है।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Jul 19, 2018

modi

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद सीएम विजयन ने जताई निराशा

नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर 22 सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लेकिन मुलाकात के बाद विजयन ने इससे नाखुशी जताई। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने भी विजयन के आंकलन से सहमति जताई और कहा कि 'यह निराशाजनक बैठक थी।

मुलाकात का नतीजा अनुकूल नहीं रहा

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद विजयन मीडिया से कहा, 'इसका नतीजा अनुकूल नहीं रहा।' उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों में अनाजों के आवंटन में बढ़ोतरी था और यह इस तरह से होना चाहिए था जैसे हमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लागू होने से पहले मिलता था। लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पर कुछ भी नहीं किया जा सकता है।'

मोदी सरकार के पास कोई योजना नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे बुधवार को केरल से दिल्ली के लिए निकले तो सामान्य विचार यह था कि पलक्कड कोच फैक्ट्री को लेकर कुछ उम्मीद है। लेकिन, यह स्पष्ट है कि केंद्र के पास ऐसी कोई योजना नहीं है। विजयन ने कहा कि उन्होंने केरल में भारी बारिश और बाढ़ से राज्य में हुए चौतरफा नुकसान का भी मुद्दा उठाया।

विजयन ने कहा, 'हमने केंद्रीय टीम को भेजे जाने का आग्रह किया और पीएम मोदी ने कहा कि यह किया जाएगा। कोट्टायम के नजदीक सार्वजनिक क्षेत्र की एचएनएल फैक्ट्री की प्रस्तावित बिक्री के निर्णय के संबंध में हमारी मांग थी कि इसे केंद्र सरकार को अपने पास रखना चाहिए या केरल सरकार को स्थानांतरित कर देना चाहिए।' सीएम ने कहा कि हम यह भी चाहते हैं कि केंद्र चौड़े बॉडी के विमानों को कोझिकोड आने की इजाजत दे। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर प्रधानमंत्री से अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली।

बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस राज्य इकाई के प्रमुख एम.एम. हसन, केरल के मंत्री के. रामचंद्रन और जी सुधाकरण, राज्य भाजपा के पूर्व प्रमुख पी.के.कृष्णदास, इ.टी. मोहम्मद बशीर (आईयूएमएल) व राज्यसभा सदस्य जोस के. मणि (केरल कांग्रेस-मणि) भी शामिल थे।

पीएम मोदी ने भी जताई नाराजगी

वहीं, बैठक के दौरान मोदी ने उन परियोजनाओं की सूची सौंपी, जिसके लिए केंद्र ने धन आवंटित किए हैं लेकिन जिसका प्रयोग नहीं किया गया है। मोदी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि केरल के एकमात्र केंद्रीय मंत्री के.जे.अल्फोंस को प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किया गया।