
कांग्रेस ने ओखली विधानसभा सीट से परवेज हाशमी को टिकट दिया है।
नई दिल्ली। एक तरफ दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Chunav ) की तैयारी जोरों पर है। वहीं, दूसरी तरफ CAA के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन जारी है। इसी बीच कांग्रेस ( Congress ) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन अपने पांच प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता परवेज हाशमी ( Parvez Hashmi ) को ओखला से टिकट दिया गया है, जो एक मुस्लिम-बहुल सीट है, जिसके तहत शाहीन बाग इलाका आता है। जो इस वक्त दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हाशमी इस निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं और बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद उन्होंने इस सीट पर जीत भी हासिल की थी। वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। मंगलवार को जारी पार्टी की तीसरी और आखिरी सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने विकासपुरी से मुकेश शर्मा, बिजवासन से परवीन राणा, बदरपुर से मोहिंदर चौधरी और मादीपुर से जयप्रकाश पंवार को टिकट दिया है। कांग्रेस ने 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है और राष्ट्रीय राजधानी में अपने सहयोगी दल राजद को चार सीटें दी हैं।
इससे पहले सोमवार रात कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल की उम्मीदवारी की घोषणा की। सभरवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सोनिया गांधी और कांग्रेस चुनाव समिति के समस्त सदस्यों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के बेटे को मौका दिया। बाहरी लोग पहले इस सीट से चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार किसी स्थानीय को टिकट मिला है।
Published on:
21 Jan 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
