
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 ( Delhi Assembly election 2020 ) में 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए भले ही तीनों राजनीति दलों आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) और बीजेपी ( BJP ) ने जीत के दावे किए हों लेकिन नतीजा जनता ही तय कर रही है। इस बीच जो सबसे बड़ी खबर है वो ये कि चुनाव का नतीजा जो भी हो दोनों ही दल हैट्रिक की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। आईए जानते हैं कैसे...
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ( AAP) इस विधानसभा चुनाव में जीत के साथ लगातार दिल्ली चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। इससे पहले आप ने दो विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। यानी इस बार आम आदमी पार्टी में चुनाव जीतती है तो उसकी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत होगी और ये आप की हैट्रिक होगी।
भारतीय जनता पार्टी
देशभर में अपने फायर ब्रांड नेता यानी नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ प्रचार कर राज्य दर राज्य में भगवा लहराने वाली बीजेपी के लिए एक हैट्रिक की तैयारी है। ये हैट्रिक होगी लगातार तीन विधानसभा चुनाव हारने की। जी हां महाराष्ट्र, झारखंड के बाद पार्टी तीसरे विधानसभा चुनाव में सरकार ना बनाने में कामयाब होगी। ये बीजेपी की हार की हैट्रिक होगी।
नतीजों से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न का माहौल है। AAP कार्यकर्ताओं ने पूरे दफ्तर को गुब्बारों से सजाया है। नतीजों के दौरान अरविंद केजरीवाल समेत बड़े नेता यहां पर ही रहेंगे। चुनावी तस्वीर साफ होने के बाद अरविंद केजरीवाल मीडिया से बात भी करेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान हुआ था। जबकि 11 फरवरी को सभी सीटों के मतगणना हुई।
Published on:
11 Feb 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
