
दिल्ली पूर्ण राज्य दर्जा: केजरीवाल आज से इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू करेंगे आंदोलन
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग और मुखर होती जा रही है। इसी को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहे हैं। इसी को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से वह रविवार को आंदोलन का बिगुल बजाएंगे। केजरीवाल का यह आंदोलन 2019 के लोकसभा के चुनाव के प्रचार के तौर पर भी देखा जा रहा है। वहीं, ऐसी ख़बर भी है कि आप लोकसभा चुनाव की सभी सातों सीटों पर चुनाव पूर्ण राज्य के मुद्दे पर ही लड़ेगी।
केजरीवाल का खुला खत
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर सीएम केजरीवाले ने दिल्ली के लोगों को खुला पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है। यह पत्र आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले है। पत्र में लिखा हुआ है कि दिल्लीवासी अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लड़े और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में मदद करें।
पत्र के माध्यम से केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने दिल्लीवासियों को छला है। चुनावों से पहले इन पार्टियों ने अपने घोषणा-पत्र में वादा किया था कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा। लेकिन इन मुद्दे पर पिछले 20 साल में किसी पार्टी ने कुछ भी नहीं किया।
Published on:
01 Jul 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
