7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP की बागी विधायक अलका लांबा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलें तेज

AAP MLA अलका लांबा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पहुंची अलका लांबा जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 03, 2019

a2.png

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने आज यानी मंगलवार को उनके आवास पर पहुंची हैं।

अलका की सोनिया गांधी से मुलाकात को राजनीतिक विश्लेशक भविष्य में बड़े बदलाव के रूप में देख रहे हैं। माना जा रहा है कि अलका लांबा जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।

हालांकि अलका लांबा की ओर से अभी तक कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मोदी सरकार की आर्थिक नीति पर स्वामी ने उठाए सवाल, 5 ट्रिलियन इकोनॉमी अंसभव!

जम्मू-कश्मीर में नए गर्वनर को लेकर अटकलें तेज, नृपेंद्र मिश्रा का नाम सबसे आगे

आपको बता दें कि चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक अलका लांबा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी।

अलका लांबा ने इस बीच न केवल कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों का संकेत दिया, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार ट्वीट कर उन्होंने पार्टी से भी बगावत का बिगुल फूंक दिया था।

कश्मीर में अब हिजबुल की धमकी, घर से बाहर निकले लोग तो भुगतने होंगे परिणाम

गौरतलब है कि आप से लंबे समय से नाराज चल रहीं अल्का लांबा ने पिछले माह पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगी। यही नहीं उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी।

हालांकि उनकी कांग्रेस से बढ़ती नजदीकि किसी से छिपी नहीं थी।