
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस शीला दीक्षित की बेटी को चुनाव लड़ा सकती है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Election ) की सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ( Congress ) की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ( AAP ) के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) के खिलाफ कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ( Sheila Dixit ) की बेटी को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं, केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस शीला दीक्षित की बेटी लतिका को अपना उम्मीदवार बना सकती है। गौरतलब है कि शीला दीक्षित खुद भी इसी सीट से चुनाव लड़ती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए इन दिनों बैठकों का मैराथन दौर जारी है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी कमोबेश रोजाना हो रही है। उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस की आज बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद ज्यादातर सीटों के उम्मीदवार घोषित हो जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर काफी मंथन चल रहा है। पार्टी की सोच है कि लतिका को शीला दीक्षित के प्रति सहानुभूति रखने वाले मतदाताओं का वोट भी मिल सकता है।
बताया जा रहा है कि इस सीट से वरिष्ठ पार्टी नेता रोमेश सब्बरवाल की भी दावेदारी है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि अगर चांदनी चौक सीट पर पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल या उनके बेटे मुदित अग्रवाल को टिकट दे दिया जाता है तो अलका लांबा को भी इस सीट से उतारा जा सकता है। हालांकि, अभी तक किसी के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन, माना जा रहा है कि केजरीवाल के खिलाफ लतिका मौका मिल सकता है। अब देखना यह है कि केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस को लतिका को मौका देती है या फिर किसी और के नाम पर मुहर लगती है।
Updated on:
16 Jan 2020 01:28 pm
Published on:
16 Jan 2020 11:27 am

बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
