26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPA सरकार में लूट मची थी और मनमोहन सिंह ने अपनी आंखें मूंद ली- निर्मला सीतारमण

नोटबंदी की वर्षगांठ पर निर्मला सीतारमण ने कहा UPA सरकार में लूट मची थी और मनमोहन सिंह ने आंखें मूंद ली थी, वही लोग नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Nov 08, 2017

nirmala sitharaman

चेन्नई: नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर कांग्रेस के आरोपों पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के काले दिवस पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा विपक्ष नोटबंदी की पहली वर्षगांठ को काला दिवस के रूप में मना रही हैं। क्या विपक्षी पार्टियां देश में काले धन का समर्थन करती हैं।


लूट के वक्त बंद थी ममनोहन सिंह की आंखे
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी आंखें मूंद ली थी। यह बहुत दुखद है कि वह नोटबंदी के विरोध में हैं।

भारत में बंद हुए 1000 और 500 के नोट से दक्षिण अफ्रीका में होगा चुनाव, जानें कैसे


कालेधन का समर्थन करती है विपक्ष
सीतारमण ने पत्रकारों से कहा, "क्या विपक्षी पाíटयां आठ नवंबर को काला दिवस के रूप में मना कर काले धन का समर्थन कर रही हैं? जबकि सरकार ने इस दिन काला धन हटाने का फैसला किया था।"


सरकार ने दिया कालेधन के खुलासे का मौका
सीतारमण ने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष 30 सितंबर, 2016 तक स्वैच्छिक प्रकटीकरण योजना के तहत लोगों से अपनी अघोषित आय या संपत्ति को घोषित करने का आग्रह किया था। नोटबंदी लोगों को समय देने के बाद किया गया था।


विपक्ष हमसे GST पर सवाल करता था
नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) को कम समय पर लागू करने से लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर रक्षामंत्री ने कहा, "जब हम सत्ता में आए तो विपक्षी पार्टी हमसे जीएसटी विधेयक पास करने के बारे में पूछने लगी। उसी तरह लोग हमसे कालाधन समाप्त करने के लिए कहने लगे।रक्षामंत्री ने कहा कि जब सरकार ने इन दोनों मुद्दों पर कार्रवाई की तो लोग अब कह रहे हैं कि क्या इन दोनों को बाहर किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन करना लोगों के लिए आवश्यक नहीं है, लेकिन इससे सरकार को फर्जी दावेदारों पर कार्रवाई करने में आसानी हुई।


हम बैठने वाले नहीं
उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ भाजपा सरकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और वित्त मंत्रालय डिजिटल भुगतान में लगने वाले लेन-देन शुल्क की शिकायतों को देख रहा है। सीतारमण ने कहा, "हम यह कहकर नहीं बैठ सकते कि हमने नोटबंदी कर दी है। हमें काले धन को समाप्त करने के लिए लगातार कदम उठाने होंगे।"