27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMC नेता मदन मित्रा का विवादित बयान, कहा – राज्यपाल धनखड़ को बंगाल से बाहर भेज देना चाहिए

अमित शाह एक रैली में आज मतुआ समुदाय को साधने का काम करेंगे। मतुआ समुदाय ने बीजेपी का साथ दिया तो टीएमसी का बिगड़ेगा समीकरण।  

less than 1 minute read
Google source verification
madan mitra

ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को बताया रावण।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जारी तकरार में चरम पर है। इस बीच टीएमसी के कद्दावर नेता मदन मित्रा ने प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लेकर विवादित बयान देकर मामले को और गरमा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के राज्यपाल को राज्य से वापस भेज देना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी 294 सीटों में से 250 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। दक्षिण 24 परगना में मदन मित्रा ने कहा कि हमारी पार्टी बंगाल में और ताकतवर बनकर उभरेगी और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

मतुआ समुदाय को साधेंगे शाह

बता दें कि मदन मित्रा का यह बयान उस समय हैं जब केंद्रीय गृह मंत्री गुरुवार को उत्तरी बंगाल की यात्रा पर हैं। वहां पर शाह चौथे चरण की रथयात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। अमित शाह आज मतुआ समुदाय के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। इस बात की भी उम्मीद है कि अमित शाह पहले की तरह इस बार भी टीएमसी पर चौतरफा हमला बोलेंगे। दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं को रावण की संज्ञा तक दे दी है।