24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईडी की नोटिस पर बोले डीके शिवकुमार, अभद्र राजनीति पर उतर आए CM येदियुरप्पा

ED ने कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा डीके शिवकुमार ने ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई कांग्रेस नेता ने कहा कि यह समन 'दुर्भावना' की नियत से भेजा गया

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 30, 2019

2_1.png

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को समन भेजा है।

इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह समन 'दुर्भावना' की नियत से भेजा गया है और वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

डीके शिवकुमार ने ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि मेरे महान मित्र सीएम येदियुरप्पा ने विधानसभा में कहा था कि वह अभद्र राजनीति में लिप्त नहीं होंगे, लेकिन जिस दिन उन्होंने पदभार ग्रहण किया था, उसी समय से वह अभद्र राजनीति में उतर गए।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, वह पिछले सरकार के आदेशों को रद्द कर रहे हैं।

ईडी ने कर्नाटक के वरिष्ठ विधायक को गुरुवार की देर रात को शुक्रवार सुबह पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन उन्होंने ईडी अधिकारियों को सूचित किया कि उन्हें थोड़ी देर हो जाएगी और वह दोपहर तक उनके सामने पेश होंगे।

वित्तीय जांच एजेंसी ने शिवकुमार को कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा दिसंबर 2018 में दिए गए अपने पहले समन पर रोक लगाने की याचिका को रद्द किए जाने के कुछ घंटे बाद ही समन भेज कर पेश होने को कहा।

ईडी के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कई ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे बीती देर रात को 9.40 बजे ईडी द्वारा समन भेजा गया है और आज दिल्ली में दोपहर एक बजे पेश होने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि ईडी द्वारा अचानक शेड्यूलिंग दुर्भावनापूर्ण है, मैं कानून के नियमों में विश्वास करता हूं और निश्चित रूप से वहां जाऊंगा और उनका पूरा सहयोग करूंगा और हमारे देश के कानून का पालन करूंगा।

शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात कांग्रेस विधायकों की मेजबानी करने की वजह से मुझ पर आईटी छापा डाला गया है, जो कि राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस के एक वफादार सिपाही और एक जिम्मेदार राजनेता के रूप में मैंने वही किया जो पार्टी ने मुझसे करने को कहा, जिसके लिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।

शिवकुमार 2016 में हुए नोटबंदी के बाद से ही आयकर और ईडी के रडार पर हैं।