कोलकाता। पश्चिम बंगाल के अंदर पंचायत चुनाव के दौरान किस तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई थी, ये हर किसी ने देखा था। चुनाव के दौरान हिंसक घटनाओं के कई वीडियो वायरल हुए थे। बुधवार को एकबार फिर से पुनर्मतदान के बीच गोलपोखर जिले के उत्तर दिनापुर में बूथ नंबर- बूथ नंबर- 36/37 पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पुलिस ने लोगों पर लाठी चार्ज किया। पुलिस की तरफ से यह लाठी चार्ज भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग ( एसईसी ) को जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं, वहां आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से मतदान कराये जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि जिन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं वे राज्य के सभी 20 जिलों में स्थित हैं। राज्य में सोमवार को पंचायत चुनाव हुए थे।