25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को होगा चुनाव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Rajya Sabha Election की तारीख का हुआ ऐलान Election Commission ने मंगलवार को की घोषणा 26 मार्च को होगा खाली हो रही 55 सीटों के लिए चुनाव

2 min read
Google source verification
rajya sabha election

राज्यसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

नई दिल्ली। अप्रैल में राज्यसभा ( Rajya Sabha ) की खाली हो रही 55 सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने 17 राज्यों की सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। इसी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Assembly Election ) के बाद दूसरा बड़े चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है।

17 राज्यों की राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं उनमें सबसे ज्यादा सीटें महाराष्ट्र से रिक्त हो रही हैं। यहां करीब 7 सीटें खाली हो रही हैं।

ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति ने रखा डिनर, सोनिया गांधी को नहीं दिया न्योता, पीछे थी बड़ी वजह

राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च को उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे। जबकि 16 मार्च इन नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 18 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है।

चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा में 17 राज्यों की ये सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं। महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और प. बंगाल से चुने गए सदस्य दो अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जबकि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, हरियाणा, गुजरात, मणिपुर, असम, मध्य प्रदेश, हिमचाल के सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा हो रहा है। वहीं मेघालय के सदस्यों का कार्यकाल 12 अप्रैल को पूरा होगा।

राज्यवार सीटों की संख्या
महाराष्ट्र- 7
तमिलनाडु - 6
प.बंगाल - 5
बिहार - 5
गुजरात- 4
आंध्र प्रदेश - 4
ओडिशा- 4
राजस्थान- 3
मध्य प्रदेश - 3
असम - 3
हरियाणा - 2
तेलंगाना- 2
झारखंड - 2
छत्तीसगढ़ - 2
हिमाचल प्रदेश - 01
मणिपुर - 01
मेघालय- 01

इन प्रमुख नेताओं का पूरा हो रहा कार्यकाल
राज्यसभा से इस साल जिन प्रमुख नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, रामदास आठवले, दिल्ली भाजपा नेता विजय गोयल, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल हैं।

बहुमत के लिए 123 सदस्यों की जरूरत
फिलहाल एनडीए और अन्य मित्रदलों की सदस्य संख्या राज्यसभा में 106 और अकेली बीजेपी की 82 है। जबकि 425 सदस्यीय राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 सदस्यों की आवश्यकता होती है।