24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू यादव के दूसरे दामाद को ED का नोटिस, सास राबड़ी देवी को लोन देने के मामले में होंगे तलब

राहुल यादव पर अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी को एक करोड़ रुपए का लोन देने का आरोप है।

2 min read
Google source verification
lalu yadav, lalu yadav ED, Income tax department

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। लालू यादव के दूसरे दामाद राहुल यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। राहुल यादव पर अपनी सास और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी को एक करोड़ रुपए का लोन देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी ने इन्हीं पैसों से पटना में विवादित जमीन खरीदी थी। प्रवर्तन निदेशालय राहुल यादव के पास एक करोड़ रुपए कहां से आए यह जानना चाहती है। बता दें कि राहुल यादव की शादी लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से हुई है। राहुल यादव पूर्व समाजवादी विधायक जितेद्र यादव के बेटे हैं।

ये भी पढ़ें: लालू यादव के सेवादारों की होगी जांच, जदयू ने बताया सामंती सोच

आयकर विभाग कर चुका है सील

इससे पहले आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद यादव के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त की थीं। इनमें राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव , पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और लालू की अन्य दो बेटियों रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियां शामिल हैं। जब्त संपत्तियों की कीमत 175 करोड़ रुपए आंकी गई है वहीं दस्तावेजों में इनकी कीमत महज 9.32 करोड़ रुपए दर्शायी गई है।

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के इन-इन मामलों में फंसा है लालू एंड फैमिली

लालू फैमिली पर ये है आरोप
गौरतलब है कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव रांची जेल में बंद है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने लालू यादव पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। गौरतलब है कि लालू यादव का विवादों से पुराना नाता है। चारा घोटाला के अलावा लालू पर कई और मामले चल रहे हैं। यूपीए सरकार में 2004-09 में रेल मंत्री और 1990-97 में मुख्यमंत्री रहने के दौरान लालू यादव पर कई मामले दर्ज हुए। 1997 में लालू यादव पर चारा घोटाला का जब मामला दर्ज हुआ तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया। यह पहली बार नहीं है जब लालू यादव जेल गए हैं। इससे पहले भी वो कई बार जेल जा चुके हैं। उनके चुनाव लड़ने पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है।