7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी पर बयान देकर फिर फंसे सिद्धू, चुनाव आयोग ने नोटिस भेज 24 घंटे में मांगा जवाब

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को फिर मिला नोटिस पीएम पर विवादित बयान के लिए EC ने भेजा कारण बताओ नोटिस तय समय में जवाब नहीं देने पर हो सकती है कार्रवाई

1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

May 10, 2019

Navjot Singh Sidhu

PM मोदी पर बयान देकर फिर फंसे सिद्धू, चुनाव आयोग ने नोटिस भेज 24 घंटे में मांगा जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस के स्टार प्रचार नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) और विवादित बयानों के बीच नाता खत्म ही नहीं हो रहा है। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिए जाने को लेकर चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने उन्हें नोटिस भेजा है। आयोग ने सिद्धू पर आपत्तिजनक तरीके से आरोप लगाने और व्यक्तिगत हमले को देखते हुए 24 घंटे के भीतर कारण बताओ नोटिस पर जवाब मांगा है।

नीतीश कुमार का बयान, किसी पार्टी की इतनी औकात नहीं कि खत्म कर दे आरक्षण

बीजेपी ने की थी आयोग से शिकायत

भोपाल में 29 अप्रैल को सिद्धू की ओर से दिए गए बयान की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने आयोग से की थी। आयोग ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट और भाषण का मूल कॉपी मांगी थी। जांच के बाद आयोग ने सिद्धू को नोटिस जारी किया है। तय समय के अंदर जवाब नहीं देने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकता है।

पश्चिम बंगाल: BJP प्रत्याशी नीलांजन रॉय यौन शोषण का आरोप, तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

PM मोदी पर कई बार दे चुके विवादित बयान

अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार नोटिस जारी हो चुका है। एक मई को ही चुनाव आयोग ने सिद्धू को पीएम मोदी पर ही दिए गए बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनपर अहमदाबाद में एक रैली प्रधानमंत्री को 'चोर' कहने का आरोप लगा था। इसके अलावा बिहार के कटिहार में भी पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बयान देने के लिए चुनाव आयोग नोटिस भेज चुका है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..