14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा में प्रशांत किशोर के सगंठन I-PAC के ठिकानों पर छापा, गांजे के साथ एक गिरफ्तार

गोवा में I-PAC ने 8 बंगले किराये पर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि इन आठ I-PAC विला में से एक से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Feb 12, 2022

Employee of Prashant Kishors Company I-PAC arrested with Gnaja in Goa

Employee of Prashant Kishors Company I-PAC arrested with Gnaja in Goa

गोवा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए काम कर रहे राजनीतिक रणनीतिकर प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC के ठिकानों पर गोवा पुलिस ने छापा मारा है। इस दौरान पुलिस ने इस संगठन के एक कर्मचारी को भी गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। इस कर्मचारी के खिलाफ NDPS ऐक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

गोवा पुलिस के मुताबिक, Porvorim में बंगलों पर सिलसिलेवार छापेमारी में नशीले पदार्थ बरामद किए गए। कहा जा रहा है कि ये मादक प्रदार्थ गांजा है।

गोवा में I-PAC ने 8 बंगले किराये पर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि इन आठ I-PAC विला में से एक से नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गोवा विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान से दो दिन पहले इस तरह से इस मामले के सामने आने से TMC की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। गोवा की राजनीति में टीएमसी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही है और प्रशांत किशोर यहाँ सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।

हाल ही में I-PAC से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि 'I-PAC टीएमसी के लिए लगातार काम कर रहा है ताकि चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर हो सके।'

यह विकास गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान के लिए निर्धारित होने से दो दिन पहले आता है। गोवा की राजनीति में एक नवागंतुक अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आई-पीएसी के सलाहकार के रूप में चुनाव लड़ रही है।

बता दें कि प्रशांत किशोर और उनका संगठन पिछले ढाई साल से ममता बनर्जी के लिए काम कर रहा है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी के जीत के पीछे भी उन्हीं का हाथ माना जाता है।

यह भी पढ़े - कांग्रेस में प्रशांत किशोर को अहम दर्जा देने के खिलाफ हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता