
पूर्व सीएम कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अब तक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 13000 के पार पहुंच चुकी है,जबकि 400 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
यही नहीं पीएम मोदी ( PM Modi ) ने लॉकडाउन ( Lockdown ) की अवधि भी 3 मई तक बढ़ा दी है।
लॉकडाउन की अवधि बढ़ने को जनजीवन पर सीधा असर पड़ा है। खास तौर पर इस सीजन में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर लोग काफी परेशान है। इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की आज शादी होनी है। लॉकडाउन के दौरान हो रही इस VVIP शादी पर कर्नाटक सरकार की सीधी नजर है।
दरअसल कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। लॉकडाउन बढ़ने का मकसद सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देना है। ऐसे में किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रमों या फिर जहां भीड़ जमा होने का अंदेशा है उस पर सरकार सीधी नजर रख रही है। यही वजह है कि कर्नाटक में होने जा रही हाई प्रोफाइल शादी पर भी कर्नाटक सरकार खास नजर रख रही है। सरकार का कहना है कि पूरी शादी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
एचडी कुमारस्वामी के बेटे की शादी रामनगर जिले के एक फॉर्म हाउस से होनी है। फिलहाल, रामनगर जिले में मीडिया की एंट्री को बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि राम नगर जिले में अब तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है।
सादगी से होगा समारोह
प्रशासन की ओर से सिर्फ 21 कारों को आने की इजाजत दी गई है। कुमारस्वामी का दावा है कि हमने शादी के लिए राज्य सरकार से इजाजत ली है और परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न कराया जाएगा।
तो होगी कार्रवाई
कर्नाटक सरकार का कहना है कि पूरी शादी की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी और अगर सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टरों से ली गई सलाह
वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी का दावा है कि बेटे निखिल की शादी का फैसला डॉक्टरों से सलाह के बाद लिया गया है। लॉकडाउन के कारण शादी अब फार्म हाऊस में हो रही है।
आपको बता दें कि एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम. कृष्णप्पा की बेटी से हो रही है. दोनों की सगाई 10 फरवरी को हुई थी। लॉकडाउन की वजह से शादी को टाला नहीं गया है।
लॉकडाउन के बाद होगा भव्य समारोह
एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि इस सादे विवाह समारोह के लिए दोनों परिवारों के केवल 50 परिजनों को आमंत्रित किया गया है। लॉकडाउन खत्म होने के पश्चात रामनगर में अन्य लोगों के लिए स्वागत समारोह (रिसेप्शन) का आयोजन किया जाएगा।
Updated on:
17 Apr 2020 01:06 pm
Published on:
17 Apr 2020 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
