नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पंचायत चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है। अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस तब तक इन (पंचायत) चुनावों में नहीं आएगी जब तक भारत सरकार और राज्य सरकार इस (35 A) पर अपना विचार साफ नहीं कर देते। अनुच्छेद 35 A को कोर्ट में सुरक्षित रखने के लिए कदम नहीं उठा लेती हैं।