8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर में चीन की मदद से फिर बहाल होगा अनुच्छेद 370- फारुक अब्दुल्ला

फारूक ने कहा कि 370 को हटाने का फैसला कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू-कश्मीर में चीन की मदद से फिर बाहल होगा अनुच्छेद 370- फारुक अब्दुल्ला

farooq abdullah says china can help to restore article 370

नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 की बहाली में चीन से मदद मिल सकती है। चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन नहीं किया है और हमें उम्मीद है कि इसे (आर्टिकल 370) को फिर से चीन की ही मदद से बहाल कराया जा सकेगा। मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने वालों को उन्होने गद्दार बताया है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव की जो भी स्थितियां बनी हैं, वह 370 के अंत के कारण बनी हैं। फारूक ने कहा कि 370 को हटाने का जो फैसला लिया गया, उसे कभी स्वीकार नहीं कियाजा सकता।
फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने संसद के मॉनसून सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया था।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 5 जुलाई 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निष्प्रभावी कर दिया था।