भारतीय वैज्ञानिक दंपती ने खोली चीन की पोल : वुहान लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस, शोध में दी ये अहम जानकारी
एक लाख रुपए की राहत सामग्री चोरी की आरोप
ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता रत्नदीप मन्ना की शिकायत के आधार पर एक जून को कांथी थाने में FIR दर्ज की गई है। रत्नदीप मन्ना, कांथी नगर प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सौमेंदु अधिकारी पूर्व कांठी नगर प्रमुख ने जबरन नगर निगम कार्यालय के गोदाम का ताला खोलने और एक लाख रुपए की राहत सामग्री ‘चोरी’ करने का आदेश दिया था। मन्ना ने आरोप लगाया कि हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे नाम के दो व्यक्ति ने सौमेंदु के इशारे पर म्युनिसिपैलिटी के गोदाम से तिरपाल का एक ट्रक ले गए थे।
एक्सपर्ट ने वैक्सीनेशन के हालात पर जताई चिंता, कहा- समय रहते नहीं सुधरे तो भयानक होगी तीसरी लहर!
तूफान से प्रभावित इलाकों में बांटी गई चोरी की राहत सामग्री
रत्नदीप मन्ना ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि इस पूरी वारदात को केंद्रीय सुरक्षाबलों की मदद से अंजाम दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत शुभेंदु अधिकारी, उनके भाई सौमेंदु अधिकारी, हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रताप डे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर चोरी की गई राहत सामग्री को नंदीग्राम में तूफान से प्रभावित इलाकों में बांटा गया।
शुभेंदु के करीब पर केस दर्ज
एक रिपोर्ट के अनुसार, शुभेंदु के करीबी राखल बेरा को कोलकाता पुलिस ने नौकरी देने के बदले लोगों को आर्थिक रूप से ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सुजीत डे की एक शिकायत के आधार पर राखल बेरा ने कथित तौर पर सुजीत को सिंचाई और जलमार्ग मंत्रालय में नौकरी देने का वादा किया। इसके लिए 2 लाख रुपए मांगे थे।