
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की इस महीने पांच और बैठकें हो सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 7, 8, 13, 17 और 20 जनवरी को ये बैठकें हो सकती हैं। ये पहला मौका है जब इतने कम समय के अंतराल पर लगातार कॉउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठकें होंगी।
सभी मंत्रियों और सचिवों को मौजूद रहने को कहा
एक बार फिर सभी बैठकों में सभी मंत्रियों और सचिवों को मौजूद रहने को कहा गया है। बैठक में विभागों के पांच साल के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा होगी। पिछली दो बैठकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास और ढांचागत विकास से संबंधित क्षेत्रों की कार्ययोजना पर मंथन हुआ था। बैठक में पिछले छह महीने में हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई थी।
1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, आम बजट को लेकर पिछली बैठक में भी सुझाव मांगे गए थे। इन बैठको में आम बजट पर मंत्रालयों के सुझावों पर भी मंत्रणा होगी ताकि उन सुझावो को आम बजट में जगह दी जा सके। गौरतलब है कि 1 फरवरी को सरकार 2020-2021 के लिए आम बजट पेश करेगी।
Updated on:
06 Jan 2020 01:07 pm
Published on:
06 Jan 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
