
Lovely Anand
पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के द्वारा पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच खबर है कि बिहार की शिवहर सीट से जेडीयू के पूर्व सांसद रहे आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद कांग्रेस में शामिल होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लवली आनंद शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लेंगी पार्टी की सदस्यता
बताया जा रहा है कि वो कांग्रेस के राज्य प्रभारी, प्रभारी सचिव और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगी। बताया जा रहा है कि वो अपने बेटे चेतन आनंद के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगी।
नए साल पर प्रदेश अध्यक्ष से हुई थी मुलाकात
आपको बता दें कि लवली आनंद के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही थीं। पहले कहा जा रहा था कि वो नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को कांग्रेस में शामिल होंगी। इसको लेकर वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से मिलने भी पहुंची थीं, जहां दोनों की लंबी मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद ही ये तय था कि लवली कांग्रेस में आएंगी।
शिवहर सीट से लवली को मिल सकता है टिकट
लवली भले ही कांग्रेस में जा रही हो लेकिन उनके पति और पूर्व सांसद आनन्द मोहन के समर्थकों का संगठन "फ्रेंड्स ऑफ आनन्द" पूर्ववत चलता रहेगा। लवली का कांग्रेस मिलन समारोह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगा। जानकारी के मुताबिक लवली ने कांग्रेस का हाथ थामने के साथ ही बिहार के शिवहर सीट से अपनी दावेदारी ठोंक दी है।
जेल में हैं आनंद मोहन
आपको बता दें कि लवली आनंद के पति आनंद मोहन फिलाहल हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। उनकी पकड़ सवर्ण समाज में माना जाती है ऐसे में लवली की कांग्रेस में एंट्री से पार्टी को सवर्ण वोटों का इजाफा मिल सकता है।
Published on:
24 Jan 2019 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
