9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्रिकर के गोवा पहुंचते ही सियासी उफान तेज, कांग्रेस के ये दो विधायक आज भाजपा में होंगे शामिल

गोवा से कांग्रेस विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर आज भाजपा में शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
goa

पर्रिकर के गोवा पहुंचते ही सियासी उफान तेज, कांग्रेस के ये दो विधायक आज भाजपा में होंगे शामिल

नई दिल्ली।गोवा में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा पहुंचते ही वहां सियासी घमासान मच गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के दो विधायक आज भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इतना ही नहीं चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के तीन-चार और विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

गोवा में सियासी उफान तेज

दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की लगातार मांग हो रही थी। हालांकि, भाजपा हमेशा से इसे एक अफवाह बता रही थी। सोमवार को पार्टी हाईकमान ने साफ कह दिया था कि पर्रिकर ही गोवा के मुख्यमंत्री रहेंगे। लेकिन, सोमवार देर रात गोवा में अचानक सियासी भूचाल आ गया। कांग्रेस विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए। वहीं, मंगलवार सुबह यह खबर आ रही थी कि ये दोनों विधायक अमित शाह से मुलाकात करेंगे। लेकिन, इसी बीच यह खबर आ रही है कि दोनों विधायक आज दोपहर बाद या शाम तक भाजपा का दामन थाम लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके अलावा कुछ और कांग्रेस के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और वे भी जल्द अपना पाला बदल सकते हैं।


सरकार बचाने के लिए बड़ी कवायद !

राजनीति सूत्रों के मुताबिक, यह बड़ा उलटफेर गोवा में सरकार बचाने के लिए की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स और राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक,40 सदस्यीय विधानसभा में 16 विधायकों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं, भाजपा (14), गोवा फारवार्ड पार्टी और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक और तीन निर्दलीय विधायक के साथ सरकार में है। लेकिन, गोवा फॉरवार्ड पार्टी के पास अब दो ही विधायक बचे हैं, ऐसे में भाजपा के साथ कुल 22 विधायकों का समर्थन बचा है। चर्चा यह भी है कि कुछ सहयोगी दल के विधायक भाजपा का साथ छोड़ना चाहते हैं। इसलिए, कांग्रेस के विधायक अगर भाजपा में शामिल होते हैं तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी और इस तरह से वहां भाजपा की सरकार सुरक्षित हो जाएगी। बहरहाल, गोवा में एक बार फिर सियासी माहौल गरमा गया है और आज शाम तक कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।