
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन ( Coronavirus and Lockdown ) के बीच सोमवार दोपहर 12 बजे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) के आवास पर ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स ( GOM ) की बैठक होगी। जीओएम की बैठक में 20 लाख करोड़ के घोषित आर्थिक पैकेज पर अमल करने के तौर तरीकों और लॉकडाउन में प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उपायों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नरेंद्र सिंह तोमर सहित रेल, नागरिक उड्डयन, एचआरडी और कृषि मंत्री भी शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक बैठक में कोरोना वायरस और लॉकडाउन 4.0 के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। साथ समसामयिक घटनाक्रमों के अन्तर्गत सीमा की सुरक्षा को लेकर भी रणनीतिक चर्चा हो सकती है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चीनी हेलीकॉप्टरों की भारत-चीन सीमा ( India-China Border ) क्षेत्र में गतिविधियों को देखते हुए इस मसले पर संभावना जताई गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर अहम बैठक हुई थी। उक्त बैठक में कोविद—19 को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई थी। बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने और कोरोना संकट से पार पाने को लेकर रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई थी।
Updated on:
18 May 2020 12:34 pm
Published on:
18 May 2020 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
