31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह के आवास पर 12 बजे होगी GOM की बैठक

सोमवार सुबह 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जीओएम की बैठक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath_singh.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन ( Coronavirus and Lockdown ) के बीच सोमवार दोपहर 12 बजे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) के आवास पर ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स ( GOM ) की बैठक होगी। जीओएम की बैठक में 20 लाख करोड़ के घोषित आर्थिक पैकेज पर अमल करने के तौर तरीकों और लॉकडाउन में प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उपायों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, नरेंद्र सिंह तोमर सहित रेल, नागरिक उड्डयन, एचआरडी और कृषि मंत्री भी शामिल होंगे।

लॉकडाउन 4.0 : रेड ज़ोन में खुले रहेंगे स्पा, सैलून और नाई की दुकान, ई-कॉमर्स से मंगा सकते हैं सामान

जानकारी के मुताबिक बैठक में कोरोना वायरस और लॉकडाउन 4.0 के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। साथ समसामयिक घटनाक्रमों के अन्तर्गत सीमा की सुरक्षा को लेकर भी रणनीतिक चर्चा हो सकती है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चीनी हेलीकॉप्टरों की भारत-चीन सीमा ( India-China Border ) क्षेत्र में गतिविधियों को देखते हुए इस मसले पर संभावना जताई गई है।

Weather Forecast : पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान AMPHAN का मंडराया खतरा

आपको बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर अहम बैठक हुई थी। उक्त बैठक में कोविद—19 को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई थी। बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने और कोरोना संकट से पार पाने को लेकर रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई थी।