31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल अगले हफ्ते राज्यसभा में रखेगी सरकार, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी: हंगामा तय!

Delhi ordinance in Rajya Sabha: दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांस्फर पोस्टिंग से से जुड़ा बिल केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में पेश करेगी।

2 min read
Google source verification
 government-place-bill-related-delhi-ordinance-in-rajyasabha-next-week

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से से जुड़ा बिल केंद्र सरकार अगले सप्ताह संसद में पेश करेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने राज्यसभा में दी। बता दें कि दिल्ली में अधिकारियों के तबादले का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया था। फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल राज्य सरकार की सलाह से ही फैसले ले सकते हैं। इस पर केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई थी। अब अध्यादेश को कानूनी जामा पहनाने के लिए केंद्र सरकार बिल लेकर आ रही है।

अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष एकजुट

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ अध्यादेश लाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों का दौरा किया। उन्होंने कई राज्यों के विपक्षी दलों से इसके लिए समर्थन मांगा। उनके समर्थन मांगने पर जेडीयू, आरजेडी और एनसीपी जैसे 26 दलों ने उन्हें राज्यसभा में बिल के विरोध में वोट करने का आश्वासन दिया है।

यहां तक कि विपक्षी गठबंधन की मीटिंग में आने के लिए AAP ने बिल के विरोध में साथ आने की शर्त रख दी थी। इसके बाद कांग्रेस ने लंबे मंथन के बाद बिल के खिलाफ मतदान का फैसला लिया। कांग्रेस का कहना था कि संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी चीज का हम विरोध करेंगे।

बिल का पास होना तय!

बता दें कि भले ही राज्यसभा में भाजपा के 93 सांसद है और वह बहुमत से दूर है। लेकिन एनडीए की सभी सीटें मिलाकर आंकड़ा 111 का है। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस ने केंद्र को इस मुद्दे पर समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं, बीजेडी जैसे दल भी अक्सर सरकार के साथ खड़े दिखाई देते हैं। इस बात से संभावना जताई जा रही है कि बिल राज्यसभा से पास हो जाएगा। इसके साथ यह भी तय माना जा रहा है कि इस बिल पर सदन में जोरदार हंगामा और मुकाबला दिख सकता है। फिलवक्त इस मुद्दे पर आप को INDIA महागठबंधन के कुल 26 दलों का समर्थन प्राप्त है।

ये भी पढ़ें- विपक्षी सांसदों के मणिपुर दौरे पर रवि किशन का बेतुका बयान, बोले- वो पाकिस्तान, श्रीलंका चीन जाए