21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर पर लंबी बहस के लिए सरकार तैयार, हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं: अमित शाह

Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि उन्होंने आज दोनों सदनों में मणिपुर की हालात पर चर्चा करने के लिए विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
  government-ready-for-long-debate-on-manipur-we-have-nothing-to-hide


मणिपुर पर संसद में चर्चा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार शाम को बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक 2022 पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर लंबी बहस के लिए तैयार है। उनकी सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता को पत्र लिखा हैं।

हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं- गृह मंत्री

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार शाम को लोकसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक 2022 पर बोल रहे थे। इस दौरान विपक्ष के सांसद बार-बार उनसे मणिपुर पर बोलने के लिए कह रहे थे। इस पर शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

बहस के लिए दोनों सदन के विपक्ष के नेता को पत्र लिखा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि उन्होंने आज दोनों सदनों में मणिपुर की हालात पर चर्चा करने के लिए विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष के नेताओं से इस संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया।


नई सहकारी नीति लाएगी सरकार
इसके साथ ही लोकसभा में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम इस साल विजयदशमी या दिवाली से पहले एक नई सहकारी नीति लाएंगे।

ये भी पढ़ें: सरकार के फैसले के विरोध में नहीं कर पाएंगे अवॉर्ड वापसी, संसद की समिति ने सरकार को भेजी सिफारिश