नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चुनाव आयोग की शिकायत की गई कि यहां ठक्कर प्लॉट बूथ पर ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है। शिकायत में बताया गया कि ईवीएम को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया है। जिसके बाद आयोग के टीम मौके पर पहुंची और ईवीएम की सघनता से जांच की। ईवीएम अभियंता एस आनंद ने बताया कि शिकायत के बात जांच की गई है। हालांकि अभी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है।