
नई दिल्ली।गुजरात विधानसभा चुनाव से मजह कुछ ही घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है। मणिशंकर द्वारा 'नीच' कहे जाने के 24 घंटे बाद एकबार फिर पीएम के कांग्रेस को घेरा है। निकोल की एक रैली में कांग्रेस के 12 दिग्गज नेताओं के नाम लेकर बताया है कि, इन लोगों ने मुझे नीच ही नहीं बदंर, रावण और भस्मासुर तक कहा है।
इन 12 नेताओं का मोदी ने किया जिक्र
मोदी ने इस रैली में सोनिया गांधी, इमरान मसूद, रेणुका चौधरी, जयराम रमेश , बेनी प्रसाद वर्मा, गुलाम नबी आजाद, प्रमोद तिवारी, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह , राशिद अल्वी और मनीष तिवारी के नाम लिए। मोदी ने यह भी बताया कि इन 12 नेताओं ने उनके लिए कैसे कैसे शब्दों का प्रयोग किया है।
सोनिया गांधी ने मुझे मौत का सौदागर कहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल उन्होंने पहली बार मुझे नीच नहीं कहा है। सोनिया गांधी और उनके परिवार के सदस्य भी ऐसा कर चुके हैं। मैं 'नीच' क्यों हूं? क्योंकि मैं एक गरीब परिवार में पैदा हुआ हूं। क्योंकि मैं निचली जाति से आता हूं और क्योंकि मैं एक गुजराती हूं। क्या सिर्फ यही वजह है कि वो लोग मुझसे नफरत करते हैं। मैं कांग्रेस पार्टी के आंखे में चुभता हूं। वो किसी न किसी तरह से अपना गुस्सा निकलते रहते हैं। सोनिया गांधी ने मुझे मौत का सौदागर कहा था।
मुझे पागल कुत्ता कहा था
कांग्रेस के एक नेता इमरान मसूद ने मुझे टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही थी। कांग्रेस ने उन्हें भी चुनाव में टिकट दिया। कांग्रेस की ही रेणुका चौधरी ने मुझे वायरस कहा था और कहां कि मोदी ने नमोनिया लाया है। मैं बीमारी फैलाता हूं। जयराम रमेश ने मुझे भस्मासुर कहा था। बेनी प्रसाद वर्मा ने मुझे पागल कुत्ता तक कह दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि इस पागल कुत्ते को कभी जीतने नहीं देंगे।
पागल और रावण से की गई मेरी तुलना
मोदी ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने ने मोदी सरकार को राक्षस राज और मोदी को रावण कहा था। आनंद शर्मा वे कहा कि मोदी दिमागी तौर पर बीमार है। उन लोगों ने मुझे ऐसी ऐसी बाते कही हैं कि बताया नहीं जा सकता।
Updated on:
08 Dec 2017 09:09 pm
Published on:
08 Dec 2017 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
