
Gujarat Patidar Leader Naresh Patel Meet Sonia Gandhi Today May Joins Congress
कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने के लिए सोनिया गांधी लगातार बैठकें कर रही है। रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ कई दौर की बैठकों के बीच सोनिया की नजर आगामी विधानसभा चुनावों पर भी बनी हुई है। इस बीच गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पटेल शनिवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि, नरेश पटेल कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से प्रयास करना शुरू कर दिया है। एक तरफ हार्दिक पटेल की आलाकमान से नाराजगी के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पटेल शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं। नरेश पटेल की कांग्रेस में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है। हलांकि इसको लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की नई जंबो टीम घोषित- 46 उपाध्यक्ष, 104 महामंत्री,165 सचिव और सदस्य के रूप में सिर्फ 13 कार्यकर्ता
नरेश पटेल लेउवा पटेल समाज के खोडलधाम के अध्यक्ष हैं। बता दें नरेश पटेल भले ही सक्रिय राजनीति में न रहे हों लेकिन पिछले एक दशक में उनके नाम की खासी चर्चा रही है। खोडलधाम पर भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर अग्रणी रहे नरेश पटेल का पाटीदार समाज में जबरदस्त वर्चस्व है।
इन इलाकों में पाटीदार का वर्चवस्व
नरेश पटेल जिस पाटीदार समुदाय के नेता हैं। वह गुजरात की राजनीति में हमेशा से निर्णायक भूमिका में रहा है। लेउवा पटेल, सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके में ज्यादा, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर जिलों में बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोग रहते हैं।
अन्य राजनीतिक दलों की नजर पर नरेश पटेल पर
नरेश पटेल सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो इसे कांग्रेस की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा सकता है। दरअसल नरेश पटेल को लेकर पिछले कुछ दिनों से गुजरात में जबदस्त राजनीति हो रही है।
इस राजनीति में हर राजनीतिक पार्टी की निगाह नरेश पटेल पर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि नरेश पटेल जिस पार्टी में जाएंगे पाटीदार समाज का समर्थन उस पार्टी को रहेगा।
हार्दिक की दूरी को भी भरने की कोशिश
कांग्रेस के लिए नरेश पटेल का साथ हार्दिक पटेल से बढ़ रही दूरी को खत्म करने का भी काम कर सकता है। दरअसल पाटीदार आंदोलन से सियासत में आए गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं।
हार्दिक ने खुद को राम भक्त बताया और कहा कि हिंदू होने पर हमें गर्व है, लेकिन बीजेपी में जाने पर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए जरूरी है कि पाटीदार समुदाय को साधने के लिए हार्दिक का विकल्प तलाश लें, ताकि चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही नुकसान ना पहुंचाए।
यह भी पढ़ें - गुजरात में कांग्रेस को मजबूत होना है तो निर्णय क्षमता बढ़ानी होगी: हार्दिक
Published on:
23 Apr 2022 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
