नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान नमाज के दौरान पीएम मोदी द्वारा रोके गए भाषण वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि एक पीएम गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी पास ही मस्जिद से आई नमाज की आवाज सुनकर पीएम ने अपना भाषण कुछ देर के लिए बीच में ही रोक दिया था। उस समय पीएम मोदी नवसारी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। फिर जैसे ही नमाज खत्म हो तो मोदी ने अपना भाषण फिर से शुरू कर दिया।