31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान की जाति पर बढ़ा घमासान, दलित, मुस्लिम, जाट के बाद आजाद ने बजरंगबली को ये बताया

हनुमान की जाति पर बढ़ा घमसान, दलित, मुस्लिम, जाट के बाद आजाद ने बजरंगबली को ये बताया

less than 1 minute read
Google source verification
kirti

हनुमान की जाति पर बढ़ा घमसान, दलित, मुस्लिम, जाट के बाद आजाद ने बजरंगबली को ये बताया

नई दिल्ली। राम मंदिर को लेकर लगता भाजपा का मोह भंग हो चुका है यही वजह है कि इस बार चुनाव से पहले राम के भक्त हनुमान पर राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। यही वजह है कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने एक बार फिर भगवान का सहारा लिया है बस फर्क इतना है कि इस बार राम नहीं राम भक्त हनुमान हैं। हनुमान की जाति को लेकर इन दिनों भाजपा नेताओं के सुविचार सबके सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने बड़ा बयान दिया है।


हनुमान की जाति को लेकर अब तक आपने कई बयान सुन लिए होंगे। भगवान हनुमान की जाति को लेकर बीजेपी के नेता हर रोज एक नया शिगूफ़ा गढ़ते हैं. दलित, मुसलमान, गुलाम और अब देखते-देखते और सुनते-सुनते हनुमान जाट भी हो गए। लेकिन इतने भर से भाजपा नेताओं का मन कहां भरने वाला था सो रही सही कसर अब भाजपा से निष्कासित चल रहे नेता कीर्ति आजाद ने पूरी कर डाली।


कीर्ति आजाद ने कहा है कि हनुमान न तो दलित हैं, न मुस्लिम, न गुलाम और ना ही जाट...बकौल आजाद हनुमान तो चीनी हैं। जी हां आजाद ने कहा है कि हनुमान तो चीन से आए थे। वो भारत के थे ही नहीं। हनुमान की जाति और अस्तित्व को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से आने वाले तमाम शिगूफों में ये सबसे बड़ा साबित हुआ, क्योंकि इस बयान के मुताबिक में हनुमान विदेशी साबित हो गए।

इसस पहले यूपी के बीजेपी नेता चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि हनुमान जाट थे। नारायण ने कहा, 'मुझे लगता है हनुमान जाट थे क्योंकि जाट ही बिना किसी की परेशानी की वजह जाने मुद्दे में कूद पड़ते हैं।'

Story Loader