
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पटेल, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार हार्दिक कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। यही नहीं हार्दिक की कांग्रेस के टिकट पर गुजरात की जामनगर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि अभी इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। इस सीट से पूनमबेन मादाम सांसद हैं। आपको बता दें कि गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटे हैं।
लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया
आपको बता दें कि पिछले दिनों पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने खुद लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने यह कभी नहीं बताया था कि वह कौन सी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। हार्दिक से जब कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अभी इस विषय पर बाद में फैसला लेने की बात कही। चर्चा तो यहां तक हैं कि हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी रण में उतर सकते हैं।
हार्दिक पटेल ने किया था कांग्रेस का समर्थन
दरअसल, हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के काफी करीब आ गए थे। 2017 में हुए इन चुनावों में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का समर्थन किया था। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा का कड़ी टक्कर दी थी। यही नहीं यहां पर कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ा। कांग्रेस ने 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में 77 सीटें हासिल की थी। 1993 में जन्मे हार्दिक पटेल ग्रेजुएट हैं। 25 साल के हार्दिक, पटेल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
Updated on:
07 Mar 2019 11:36 am
Published on:
07 Mar 2019 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
