
Hardik on Tejashwi Yadav
पटना। जम्मू-कश्मीर में बड़े सियासी उलटफेर के बाद पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीति में भी उथल-पुथल मची हुई है। कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो सकते हैं और वजह हो सकती है लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा और इस बीच गुजरात में पटेल आंदोलन से उभरे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बिहार की राजनीति में अपना दखल देना शुरू कर दिया है।
तेजस्वी यादव है हार्दिक की पसंद!
दरअसल, हार्दिक पटेल से आरजेडी और जेडीयू की पसंद पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हार्दिक पटेल ने इसकी वजब बताई नीतीश कुमार का एनडीए में मिल जाना। हार्दिक पटेल ने बताया कि नीतीश कुमार की जगह वो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिलने की इच्छा रखते हैं।
भाजपा के साथ जाने से हार्दिक पटेल की बदली पसंद
शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हार्दिक ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मुलाकात की इच्छा जाहिर की। पटेल ने यहां पहुंचने के बाद मीडिया से कहा, नीतीश कुमार ने अपना रास्ता बदल दिया है.. वह अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं। उनसे मिलने और बातचीत करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि मैं भाजपा के खिलाफ हूं। हार्दिक यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए हुए हैं।
उन्होंने कहा, मैं लालू प्रसाद से मिलकर उनसे बात करना चाहता हूं, लेकिन मुझे पता चला है कि वह मुंबई में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब वह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।
2016 में नीतीश थी हार्दिक पटेल की पसंद
इसके पहले दर्जनों की संख्या में युवकों ने पटना हवाईअड्डे पर हार्दिक की अगवानी की और उनके समर्थन में नारे लगाए। आपको बता दें कि हार्दिक पिछली बार जब दिसंबर, 2016 में पटना आए थे, तब वह पटना हवाईअड्डे से सीधे मुख्यमंत्री नीतीश के आधिकारिक आवास पर गए थे और राज्य सरकार ने उन्हें वीआईपी सत्कार दिया था। लेकिन इस बार स्थिति अलग है।
Published on:
30 Jun 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
