scriptगृह मंत्री अनिल देशमुख बोले – महाराष्ट्र पुलिस कानून के मुताबिक करेगी कार्रवाई | Home Minister Anil Deshmukh said - Maharashtra Police will take action according to law | Patrika News
राजनीति

गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले – महाराष्ट्र पुलिस कानून के मुताबिक करेगी कार्रवाई

अर्नब ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप।
महाराष्ट्र में कानून से ऊपर कोई नहीं।

Nov 04, 2020 / 12:15 pm

Dhirendra

anil deshmukh

अर्नब ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आरोप।

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। चाहे कोई कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो। महाराष्ट्र पुलिस कानून के अनुसार काम करेगी और उसी के मुताबिक आगे कार्रवाई करेगी।
https://twitter.com/ANI/status/1323870622678577153?ref_src=twsrc%5Etfw
अर्नब गोस्वामी ने लगाया मारपीट का आरोप

दूसरी तरफ रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने अलीबाग पुलिस स्टेशन ले जाते समय मेरी पिटाई की है।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने पालघर मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को सांप्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र विधानसभा के नोटिस के खिलाफ भी अर्नब गोस्वामी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर दखल देेने की अपील की थी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने अर्नब से हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा था।

Home / Political / गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले – महाराष्ट्र पुलिस कानून के मुताबिक करेगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो