नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दलित नेता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह हमला एक उस समय हुआ जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। दरअसल, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति परिरक्षण समिति (NSCPS) के चेयरमैन के. श्रीशैलम मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। तभी अचानक कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यही ने हमला करने वाले लोग उनको घसीटकर बाहर तक ले आए, जहां उनकी पिटाई गई। दलित नेता के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।