21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल में हिम्मत है तो जेल भिजवाकर दिखाएं : स्मृति

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र में खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह गांधी परिवार पर हमले जारी रखेंगी

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 20, 2015

Smriti Irani

Smriti Irani

अमेठी। कांग्रेस
की महिला मोर्चा के भारी विरोध के बीच केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी
ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र में खुली
चुनौती देते हुए कहा कि वह गांधी परिवार पर हमले जारी रखेंगी । यदि राहुल में
हिम्मत है तो वह उन्हें जेल भिजवाकर दिखाएं। स्मृति जुबैन इरानी ने कहा कि गांधी
परिवार ने जो अनियमितता की है वह उसका विरोध करती रहेंगी।

केंद्रीय मंत्री
ने कहा, यदि कांग्रेस उपाघ्यक्ष में हिम्मत है तो वह उन्हें जेल भिजवाकर दिखाएं। वह
आगे भी गांधी परिवार की अनियमितता को उजागर करती रहेंगी। गांधी का संसदीय क्षेत्र
अमेठी आज कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच संघर्ष का मैदान बन गया
था । महिला कांग्रेस के भारी विरोध के कारण केन्द्रीय मंत्री को वैकल्पिक रास्ते से
उनके आयोजन स्थल तक ले जाया गया।


महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने
गौरीगंज में सात जगहों पर रास्ता जाम कर दिया था। केन्द्रीय मंत्री ने गौरीगंज
इलाके में दस हजार परिवारों को पचास हजार पौधे सौंपने के बाद कहा कि उपजिलाधिकारी
ने स्मार्ट सायकिल फैक्ट्री को दी गई जमीन उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम
को सौंपने का आदेश दिया है। राहुल गांधी बताएं कि इस मामले में उनका क्या कहना है।


उन्होंनें कहा, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करना चाहूंगी कि
या तो कारखाना लगाया जाए या जमीन किसानों को वापस कर दी जाए। वह जानती हैं कि इस
बयान के बाद एक कानूनी नोटिस उनके पास आने वाली है। मैं चुनौती देती हूं कि गांघी
उन्हें जेल भिजवाकर दिखाएं। वह अपनी आवाज उठाती रहेंगी ।


इरानी ने कहा कि
शनिवार रात दस बजे किसी ने मेरा दरवाजा खटखटाया और मेरे 13 साल के बेटे को एक
लिफाफा दिया। लिफाफे में कानूनी नोटिस था। मेरे बेटे ने कहा मां आपने क्या अपराध
किया है तो मेरा जवाब था बेटा मैंने किसानों की आवाज उठाने का अपराध किया है जो
किसी को बहुत खराब लग रहा है।


उन्होंनें कहा, कांग्रेस नेताओं को जानना
चाहिए कि वह ऎसी कानूनी नोटिस से डरने वाली नहीं हैं। यह बार बार होगा और मेरी
आखिरी सांस तक होगा।

ये भी पढ़ें

image