
Ramdas Athawale appeals Boycott Chinese Food
नई दिल्ली। लद्दाख में गलवान घाटी के पास भारत और चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प ( india-china dispute ) के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर हैं। इस सोमवार को चीनी सैनिकों द्वारा किए गए कायराना हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थेे। यह भी जानकारी सामने आई थी कि इस हिंसक झड़प में चीन के 30 सैनिक मारे गए। चीन की इस हरकत का जमकर विरोध हो रहा है। इस बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ( ramdas athawale ) ने देशवासियों से अपील की है कि लोग चाइनीज फूड ( chinese food ) का भी बहिष्कार करें।
चीन का बॉयकाट करें
अक्सर अजीबोगरीब बयानों से सुर्खियों में रहने वाले रामदासस अठावले ने अब भारत-चीन तनाव पर बयान दिया है। अठावले ने कहा है कि चीन ( boycott Chinese items ) धोखा देने वाला देश है। भारत में चीन की सभी चीजों का बहिष्कार ( boycott chinese products ) करना चाहिए। भारत मे चाइनीज फूड और चायनीज फूड ( chinese food ) के होटल बंद किए जाने चाहिए। इतना ही नहीं अठावले ने आगे कहा कि भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 बहादुर जवानों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।
गो कोरोना गो का नारा दिया था अठावले ने
गौरतलब है कि कि जब देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने शुरू हुए थे, तब भी रामदास अठावले ने काफी चर्चा बंटोरी थी। दरअसल तब केंद्रीय मंत्री का एक वीडियो काफी वायरल हो गया था। इस वीडियो में अठावले गो कोरोना गो का नारा लगा रहे थे। उस वक्त गो कोरोना गो का यह नारा काफी वायरल हुआ था।
फिलहाल भारत और चीन के बीच मौजूदा बढ़े तनाव के मद्देनजर देशभर में चीन के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भी चीन के खिलाफ यूजर्स द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है। देशवासी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं।
भारतीय सेना के 20 जवान शहीद
बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए। सैनिकों के बीच झड़प के चलते दोनों देशों के बीच सीमा पर पहले से ही जारी तनावपूर्ण हालात और बिगड़ गए हैं। इससे पहले वर्ष 1967 में नाथू ला में दोनों सेनाओं के बीच बड़ी झड़प हुई थी।
पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
गौरतलब है कि लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीटिंग में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख हिस्सा लेंगे, हालांकि अभी तक इसके लिए कई पार्टियों के प्रमुखों को न्योता नहीं दिया गया है।
Updated on:
19 Jun 2020 04:12 pm
Published on:
19 Jun 2020 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
