12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India-China Dispute से बिगड़ा रामदास अठावले का मूड, कहा- चाइनीज फूड का बहिष्कार करो

भारत-चीन विवाद ( india-china dispute ) के बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ( ramdas athawale ) का बयान। अठावले ( Ramdas Athawale latest news ) ने कहा- चीन धोखा देने वाला देश, भारत में इसकी सभी चीजों का बहिष्कार ( boycott chinese products ) होना चाहिए। इससे पहले गो कोरोना गो का नारा देते अठावले का वीडियो काफी वायरल हुआ था।

2 min read
Google source verification
Ramdas Athawale appeals Boycott Chinese Food

Ramdas Athawale appeals Boycott Chinese Food

नई दिल्ली। लद्दाख में गलवान घाटी के पास भारत और चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प ( india-china dispute ) के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर हैं। इस सोमवार को चीनी सैनिकों द्वारा किए गए कायराना हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थेे। यह भी जानकारी सामने आई थी कि इस हिंसक झड़प में चीन के 30 सैनिक मारे गए। चीन की इस हरकत का जमकर विरोध हो रहा है। इस बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ( ramdas athawale ) ने देशवासियों से अपील की है कि लोग चाइनीज फूड ( chinese food ) का भी बहिष्कार करें।

चीन का बॉयकाट करें

अक्सर अजीबोगरीब बयानों से सुर्खियों में रहने वाले रामदासस अठावले ने अब भारत-चीन तनाव पर बयान दिया है। अठावले ने कहा है कि चीन ( boycott Chinese items ) धोखा देने वाला देश है। भारत में चीन की सभी चीजों का बहिष्कार ( boycott chinese products ) करना चाहिए। भारत मे चाइनीज फूड और चायनीज फूड ( chinese food ) के होटल बंद किए जाने चाहिए। इतना ही नहीं अठावले ने आगे कहा कि भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए 20 बहादुर जवानों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।

अब चीन की एक भी गलती पर भारत करेगा ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल, IBG-TC नहीं देंगे कोई मौक

गो कोरोना गो का नारा दिया था अठावले ने

गौरतलब है कि कि जब देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने शुरू हुए थे, तब भी रामदास अठावले ने काफी चर्चा बंटोरी थी। दरअसल तब केंद्रीय मंत्री का एक वीडियो काफी वायरल हो गया था। इस वीडियो में अठावले गो कोरोना गो का नारा लगा रहे थे। उस वक्त गो कोरोना गो का यह नारा काफी वायरल हुआ था।

फिलहाल भारत और चीन के बीच मौजूदा बढ़े तनाव के मद्देनजर देशभर में चीन के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भी चीन के खिलाफ यूजर्स द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है। देशवासी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग भी कर रहे हैं।

भारतीय सेना के 20 जवान शहीद

बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए। सैनिकों के बीच झड़प के चलते दोनों देशों के बीच सीमा पर पहले से ही जारी तनावपूर्ण हालात और बिगड़ गए हैं। इससे पहले वर्ष 1967 में नाथू ला में दोनों सेनाओं के बीच बड़ी झड़प हुई थी।

कोरोना वायरस विस्फोट रोकने के लिए एक साथ 11,000 जानवरों को मारने की तैयारी

पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

गौरतलब है कि लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीटिंग में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख हिस्सा लेंगे, हालांकि अभी तक इसके लिए कई पार्टियों के प्रमुखों को न्योता नहीं दिया गया है।